IPL 2023: डेवोन कॉनवे ने CSK के लिए एक सीजन में बनाए दूसरे सबसे अधिक रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 15 पारियों में 51.69 की औसत और 139.70 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह CSK के लिए एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर माइक हसी (733 रन, IPL 2013) हैं।
कॉनवे ने इन टीमों के खिलाफ जड़े अर्धशतक
IPL 2023 में कॉनवे ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 38 गेंदों पर 50 रन और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 52 गेंदों पर 87 रन बनाए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 45 गेंदों पर 83 रन, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 57 गेंदों पर 77* रन बनाए थे। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 40 गेंदों पर 56 रन और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए थे।
इस खबर को शेयर करें