Page Loader
ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने विराट, सचिन को पीछे छोड़ा
कोहली नॉकआउट मैच में 678 रन बना चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने विराट, सचिन को पीछे छोड़ा

Jun 10, 2023
11:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के चौथे दिन स्टंप तक भारत ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली ICC नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18 नॉकआउट पारियों में 678 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

आंकड़े

सचिन ने बनाए थे 657 रन

सचिन ने 14 नॉकआउट पारियों में 657 रन बनाए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 17 ICC नॉकआउट पारियों में 620 रन बनाए हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 8 ICC नॉकआउट मुकाबलों में 514 रन बनाए थे। सूची में 5वें नंबर पर युवराज सिंह हैं। युवराज ने नॉकआउट मुकाबलों की 14 पारियों में 458 रन बनाए थे। वहीं एमएस धोनी 13 पारियों में 309 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।