एशिया कप 2018 के बाद भारत के लिए कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। उस टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। उस संस्करण के बाद से भारत के लिए अब तक वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। ऐसे में आइए उनके रिकॉर्ड और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
साल 2018 के एशिया कप के बाद कोहली का प्रदर्शन
एशिया कप 2018 का फाइनल मैच 28, सितंबर 2018 को खेला गया था। इस टूर्नामेंट में कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे और रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कमान थी। कोहली ने इसके बाद भारत के लिए 64 वनडे मैच खेले हैं और 54.71 की उम्दा औसत और 98.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,119 रन बनाए हैं। उन्होंने 166* रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 11 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
श्रीलंका में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
इस बार का एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है। 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। पाकिस्तान में कोहली एक भी वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं। श्रीलंका में उन्होंने 23 वनडे खेले हैं और 47.31 की औसत और 85.94 की स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं। इस दौरान 131 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह श्रीलंका में 4 बार नाबाद भी रहे हैं।
कोहली को एशिया कप में क्यों करना होगा अच्छा प्रदर्शन?
भारतीय टीम साल 2011 के बाद वनडे विश्व कप नहीं जीत पाई है। इस साल होने वाले विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप खेला जा रहा है। ऐसे में कोहली को इस टूर्नामेंट से लय प्राप्त करनी होगी। अगर वह फॉर्म में रहे तो भारतीय टीम को हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा। 2015 के सेमीफाइनल में कोहली 13 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। साल 2019 के सेमीफाइनल उन्होंने 1 रन बनाए थे।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कोहली के आंकड़े
कोहली एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में जब-जब खेले हैं, उनका बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने 11 मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। उनके खाते में 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। केवल श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6) और कुमार संगाकारा (4) ने एशिया कप में कोहली से अधिक शतक लगाए हैं। एशिया कप में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
रोहित शर्मा की कप्तानी में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित होंगे। उनकी कप्तानी में कोहली ने 16 वनडे खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 35.42 की औसत से 496 रन बनाए हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कोहली 8 कप्तानों के साथ खेले हैं, यह उन सब में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। रोहित की कप्तानी में कोहली ने 166 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में कोहली के आंकड़ों पर एक नजर
कोहली ने भारत के लिए 275 वनडे खेले हैं। इसकी 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की उम्दा औसत के साथ 12,898 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 93.62 की रही है। वे 183 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 46 शतक और 65 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में 40 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में खेला था।