Page Loader
ग्लेन मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 1 ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने
ग्लेन मैक्सवेल ने लुटाए 30 रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ग्लेन मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 1 ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

Nov 28, 2023
09:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया। भारतीय पारी का आखिरी ओवर करने आए मैक्सवेल को रुतुराज गायकवाड़ ने आड़े हाथों लिया। इस ओवर में मैक्सवेल ने 30 रन लुटा दिए। इसके साथ ही मैक्सवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 1 ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

अन्य कंगारू गेंदबाजों के आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 1 ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर ब्रेट ली हैं। तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2009 में ओवर में 1 ओवर में 27 रन खर्च किए थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर जॉन हेस्टिंग्स हैं, जिन्होंने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन दिए थे। बता दें कि मैक्सवेल के ओवर में गायकवाड़ ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।

प्रदर्शन

कैसा रहा है मैक्सवेल का टी-20 करियर?

मैक्सवेल ने 2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 91 पारियों में उन्होंने 2,171 से ज्यादा रन बनाए हैं। मैक्सवेल का इस दौरान औसत 28.40 का रहा है और उन्होंने 150.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह 3 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने 39 विकेट भी लिए हैं।