बास डी लीडे ने इस साल एक वनडे मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, जानिए आंकड़े
साल 2023 में क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिला। वनडे विश्व कप 2023, एशिया कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ने इस रोमांच में चार चांद लगा दिए। भारतीय टीम ने जहां एक एशिया कप का खिताब अपने नाम किया, वहीं विश्व कप के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस साल गेंदबाजों ने जहां एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं कुछ गेंदबाजों के खाते में शर्मनाक रिकॉर्ड भी आए।
इस साल 1 वनडे में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज
इस साल एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बास डी लीडे के नाम जुड़ा। लीडे ने वनडे विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मैच में 10 ओवर में 115 रन लुटाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर एडम जैम्पा (113 बनाम दक्षिण अफ्रीका), तीसरे पर लोगान वैन बीक (107 बनाम भारत), चौथे पर कैमरून ग्रीन (103 बनाम भारत) और 5वें पर जैकब डफी (100 बनाम भारत) हैं।
बुमराह ने लुटाए थे 81 रन
इस साल एक वनडे में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 8.1 की इकॉनमी से 81 रन दे दिए थे। इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज हैं। शार्दुल ने कंगारू टीम तो सिराज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 78-78 रन लुटाए थे। इसके अलावा सिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 76 रन खर्च किए थे।