
टी-20 क्रिकेट: डेब्यू मुकाबलों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं।
खेल के बदलते हुए स्वरूप के साथ कुछ बल्लेबाज पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाते हैं।
डेब्यू मुकाबले में किसी बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे दबाव में कितने सक्षम हैं।
इस बीच डेब्यू मुकाबलों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
शिवम भांबरी (106 रन, 2019)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में चंडीगढ़ के शिवम भांबरी ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तेज शतक लगाया था।
अपना डेब्यू करते हुए इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने 57 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए।
उनकी पारी की मदद से चंडीगढ़ ने 167/5 का स्कोर बनाया था और आखिर में मैच के 9 रन (VJD नियम की बदौलत) से जीता था।
#2
अक्षत रेड्डी (105 रन, 2010)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2010 में हैदराबाद के अक्षत रेड्डी ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा था।
अपनी डेब्यू पारी में उन्होंने 54 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे।
उनकी पारी की बदौलत दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इंदौर में हुए मैच में हैदराबाद ने 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
#3
मुकुल डागर (99* रन, 2010)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2010 में हरियाणा क्रिकेट टीम के मुकुल डागर ने अपनी डेब्यू पारी में प्रभावित किया था।
उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच में 56 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
उनकी इस पारी की मदद से हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में पंजाब की टीम 155/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
राजेश धुपर (90 रन, 2018)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में ओडिशा क्रिकेट टीम के राजेश धुपर ने बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 64 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने अपनी डेब्यू टी-20 पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
उनकी पारी की मदद से ओडिशा ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 157/5 का स्कोर बनाया था।
हालांकि, बंगाल ने उस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।