LOADING...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 
आगामी सीरीज में रोहित और कोहली भी आएंगे नजर (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

Oct 13, 2025
11:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को 19 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी, जबकि कंगारू टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से ही कठिन चुनौती मिली है और ऐसे में रोचक सीरीज की उम्मीद की जा सकती है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज (द्विपक्षीय) में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

रोहित शर्मा (491 रन, 2013)

भारतीय टीम ने 2013 में अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था। उस सीरीज में रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 6 पारियों में 122.75 की औसत और 108.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। दिलचस्प रूप से रोहित ने उस सीरीज के दौरान दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी किया था।

#2 

रोहित शर्मा (434 रन, 2016)

भारतीय टीम के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था। भले ही उस सीरीज में भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी, लेकिन रोहित ने खूब रन बनाए थे। उन्होंने 5 पारियों में 110.25 की औसत और 101.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 434 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था, जिसमें नाबाद 171 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।

#3 

विराट कोहली (381 रन, 2016)

2016 की सीरीज में भी विराट कोहली ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 पारियों में 76.20 की औसत और 99.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 381 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले थे। उन्होंने सीरीज में 32 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उस सीरीज में रोहित और कोहली के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 350 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था।

#4

विराट कोहली (344 रन, 2013)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब बल्ला चलता है। उन्होंने 2013 की घरेलू वनडे सीरीज में भी कमाल किया था। उन्होंने 5 पारियों में 114.66 की औसत और 123.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 344 रन बनाए थे। उन्होंने 115* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे। कोहली उस सीरीज में रोहित और जॉर्ज बेली के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।