Page Loader
दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे सफलतम बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर एक नजर
विराट कोहली का घरेलू मैदान है दिल्ली (फोटो: ट्विटर/@imVkohli)

दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे सफलतम बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर एक नजर

Feb 14, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम 2017 के बाद पहला टेस्ट होस्ट करने के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट खेला जाएगा। यह मैदान अब तक 34 टेस्ट होस्ट कर चुका है और इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने काफी सफलता हासिल की है। सचिन तेंदुलकर ने यहां सर्वाधिक रन बनाए हैं तो वहीं अनिल कुंबले ने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं।

आंकड़े

ऐसे रहे हैं सचिन और कुंबले के आंकड़े

सचिन ने दिल्ली में खेले 10 टेस्ट की 19 पारियों में 42.16 की औसत के साथ सर्वाधिक 759 रन बनाए हैं। दिलीप वेंगसकर ने इस मैदान पर सर्वाधिक चार शतक लगाए हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में विराट कोहली (467) सबसे आगे हैं। कुंबले ने सात मैचों में सर्वाधिक 58 विकेट लिए हैं और 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। वर्तमान गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन ने चार मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं।