वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय भारतीय बल्लेबाज
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी (रविवार) को मुकाबला होना है।
यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है। 3 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है और 2 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।
आइए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#1
रोहित शर्मा (873 रन)
सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेला था।
उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 19 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 51.35 की शानदार औसत के साथ 873 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 92.38 की रही है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन है।
#2
विराट कोहली (678 रन)
दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे साल 2009 में खेला था।
अब तक इस खिलाड़ी ने 16 मुकाबले खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 678 रन बनाए हैं। उनकी औसत 52.15 की रही है।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है।
#3
हार्दिक पांड्या (209 रन)
तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं। उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था।
उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 69.66 की उम्दा औसत के साथ 209 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 132.27 की रही है। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है।
#4
केएल राहुल (187 रन)
सूची में चौथे स्थान पर केएल राहुल हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे 2019 में खेला था। उन्होंने 3 मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 187 की बेहतरीन औसत के साथ 187 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा है। राहुल की पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक रेट 87.79 की रही है।
ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।