तिलक वर्मा पहले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए। इसके साथ ही वह पहले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 3 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले तिलक ने पहले 5 टी-20 में 57.67 की औसत और 140.65 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया।
केएल राहुल ने पहले 5 टी-20 में बनाए थे 179 रन
पहले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद केएल राहुल सर्वाधिक रन (179) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा (172), चौथे पर सूर्यकुमार यादव (150) और 5वें पर वीरेंद्र सहवाग (147) हैं। मुकाबले की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 14, संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने 13-13 रन, शुभमन गिल ने 9, अर्शदीप सिंह ने 8 और यशस्वी जायसवाल ने 5 रन बनाए।
टी-20 में राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। हुड्डा ने 21 टी-20 की 17 पारियों में 30.66 की औसत और 147.20 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। सूर्यकुमार ने 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 50 पारियों में 46.02 की औसत और 172.70 की स्ट्राइक रेट से 1,841 रन बनाए हैं।