जो रूट के पदार्पण के बाद से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस साल जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में बड़ा शतक लगाया। यह इस साल टेस्ट प्रारूप में उनका पांचवां शतक रहा। पिछले कुछ सालों में रूट ने निरंतर रन बनाए हैं। आइए उनके पदार्पण के बाद से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
जो रूट
दिसंबर 2012 में अपने पदार्पण के बाद से रूट ने 147 टेस्ट की 268 पारियों में 12,500 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 35 शतक और 64 अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट 2024 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक (5) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5,000 रन पूरे करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।
स्टीव स्मिथ
2012 से स्टीव स्मिथ ने 104 मैचों की 185 पारियों में 58.54 की औसत के साथ 9,426 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 32 शतक और 39 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 239 रन है, जो उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। कुल मिलाकर उन्होंने 109 टेस्ट मैचों की 195 पारियों में 56.97 की बेहतरीन औसत के साथ 9,685 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली ने 13 दिसंबर, 2012 से अब तक 102 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 171 पारी में 50.67 की औसत के साथ 8,159 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 254* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 27 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 115 मैचों में 48.89 की औसत के साथ 8,947 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 29 शतक और 30 अर्धशतक हैं।
डेविड वार्नर
रूट के डेब्यू के बाद से डेविड वार्नर ने 100 टेस्ट मैचों में 44.88 की औसत के साथ 7,990 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 23 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 335* रन रहा है। वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 112 टेस्ट मैच में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक लगाए थे।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दिसंबर 2012 से अब तक 84 टेस्ट की 147 पारी में 59.80 की औसत से 7,834 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 251 है। कुल मिलाकर अपने अब तक के करियर में 102 मैचों में 54.48 की औसत से 8,881 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं।