Page Loader
टी-20 विश्व कप: एक संस्करण में पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 
बाबर आजम का बल्ला टी-20 विश्व कप में जमकर बोलता है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: एक संस्करण में पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

Jun 01, 2024
01:33 pm

क्या है खबर?

1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम उम्दा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम के पास फखर जमान और इफ्तिखार अहमद जैसे खिलाड़ी हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। आइए पाकिस्तान के उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के एक संंस्करण में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

#1

बाबर आजम- 303 रन 

कप्तान बाबर के पास टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2021 के संस्करण में 6 मुकाबले खेलते हुए 303 रन बनाए थे। उनकी औसत 60.60 और स्ट्राइक रेट 126.25 की रही थी। उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा था। बाबर के नाम एक संस्करण में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा (28) चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है।

#2

मोहम्मद रिजवान- 281 रन 

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के आंकड़े भी साल 2021 के विश्व कप में कमाल के रहे थे। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 281 रन बनाए थे। उनकी औसत 70.25 और स्ट्राइक रेट 127.72 की रही थी। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* रन रहा था। रिजवान के नाम टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा छक्के (12) लगाने का रिकॉर्ड है।

#3

सलमान बट्ट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2010 के टी-20 विश्व कप में 6 मैच की 6 पारियों में 223 रन बनाए थे। उनकी औसत 44.60 की रही थी। उन्होंने 131.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा था। उस विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी।

#4

मिस्बाह उल हक

टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का बल्ला जमकर चला था। साल 2007 के विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 7 मुकाबले खेले थे और इसकी 7 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 218 रन बनाए थे। उनकी औसत 54.50 की रही थी और उन्होंने 139.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66* रन रहा था।