बाबर आजम का विश्व कप 2019 के बाद से वनडे में शानदार है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का बीते कुछ सालों में वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह विश्व कप 2019 के बाद वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने इस दौरान 28 वनडे की 28 पारियों में 72.15 की औसत और 94.93 की स्ट्राइक रेट से 1,876 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 8 शतक भी लगाए।
सूची में विराट कोहली का नाम भी
विश्व कप 2019 के बाद विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में सर्वाधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 39 मैच में 1,612 रन बनाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर लिटन दास (39 पारी, 1,445 रन), चौथे पर तमीम इकबाल (40 पारी, 1,442 रन) और 5वें पर संयुक्त रूप से शुभमन गिल (25 पारी, 1,421 रन) और श्रेयस अय्यर (33 पारी, 1,421 रन) हैं।
शाई होप ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज के शाई होप ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 55 मुकाबलों में 52.58 की औसत और 78.20 की स्ट्राइक रेट से 2,419 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक और 9 शतक लगे। हालांकि, दो बार की विजेता वेस्टइंडीज इस बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई। टूर्नामेंट से पहले हुए क्वालिफायर मुकाबलों में विंडीज टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।