
विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए जड़े हैं सर्वाधिक वनडे शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ विराट ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 83.47 की रही।
विराट वनडे में नाबाद रहे हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 19 बार यह कारनामा किया है।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
आंकड़े
दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर
वनडे में आउट हुए बिना सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेदुलकर हैं। वह 14 बार ऐसा कर चुके हैं।
फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (12), चौथे पर संयुक्त रूप से डेसमंड हेन्स (11) और रॉस टेलर (11) हैं।
साथ ही 5वें पर संयुक्त रूप से तिलकरत्ने दिलशान, सौरव गांगुली, जैक कैलिस और रोहित शर्मा हैं। यह सभी बल्लेबाज वनडे में नाबाद रहते हुए 10-10 शतक लगा चुके हैं।
प्रदर्शन
इस विश्व कप में जमकर चल रहा विराट का बल्ला
टूर्नामेंट में विराट का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 16 रन ही बना सके थे।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 रन जड़े थे।