अर्शदीप सिंह हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
सीरीज का पहला मुकाबला जहां बारिश के कारण धुल गया था और दूसरे मैच को प्रोटियाज टीम ने 5 विकेट से जीता था।
दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक नो बॉल करने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं।
उन्होंने अब तक खेले 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 16 नो बॉल की हैं।
आंकड़े
अन्य गेंदबाजों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक नो बॉल करने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने अब तक खेले 62 मुकाबलों में 8 नो बॉल की हैं।
फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और चौथे पर अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं।
मुकेश अब तक खेले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 6 नो बॉल कर चुके हैं। इसके अलावा चहल ने 80 मुकाबलों में 5 नो बॉल फेंकी हैं।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्शदीप का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्शदीप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 41 मैच में 38 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 21.05 की और इकॉनमी 8.73 की रही है। 4/37 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
उन्होंने 7 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथेम्प्टन में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
अर्शदीप ने अब तक 3 वनडे खेले हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।