Page Loader
DC ने हार के साथ कहा IPL 2023 को अलविदा, नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर हुआ समाप्त (तस्वीर: ट्विटर/@DelhiCapitals )

DC ने हार के साथ कहा IPL 2023 को अलविदा, नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

May 20, 2023
10:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए। जवाब में DC की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही DC का इस सीजन का सफर भी समाप्त हुआ, लेकिन DC ने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

रिकॉर्ड

जानिए DC के नाम क्या दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

DC की टीम IPL में सबसे ज्यादा 17 बार 50+ रन से मैच हारने वाली टीम बन गई है। उसने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 16 बार को पछाड़ा है। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) 10 बार है। इसी तरह चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) 9 बार, 5वें पर मुंबई इंडियंस (MI) 8 बार, छठे पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 7-7 बार सातवें पर CSK और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 2-2 बार है।