Page Loader
डेविड वार्नर हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज, जानिए अन्य के आंकड़े
डेविड वार्नर ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

डेविड वार्नर हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज, जानिए अन्य के आंकड़े

Dec 14, 2023
07:09 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। वार्नर ने 211 गेंदों पर 164 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के भी लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक शतक (49) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे में 22 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक जड़ा है।

प्रदर्शन

दूसरे नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (45), तीसरे पर क्रिस गेल (42), चौथे पर सनथ जयसूर्या (41) और 5वें पर संयुक्त रूप से मैथ्यू हेडन और रोहित शर्मा (40-40) हैं। वार्नर ने 110 टेस्ट में 8,651 रन बनाए। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), स्टीव स्मिथ (9,320), माइकल क्लार्क (8,643) और मैथ्यू हेडन (8,625) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8,500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

आंकड़े

दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी

वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक (49) लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं। इस सूची में शीर्ष पर विराट कोहली (80) हैं। विराट ने वनडे में 50, टेस्ट में 29 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक लगाया। इसके लिए उन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर 574 पारियों का सहारा लिया। इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर जो रूट (46), चौथे पर रोहित शर्मा (45), 5वें पर स्टीव स्मिथ (44), छठे पर केन विलियमसन (42) और 7वें पर बाबर आजम (31) हैं।