WWE: जॉन सीना के बारे में 5 दिलचस्प बातें जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे
जॉन सीना लगभग डेढ़ दशक से ज़्यादा का समय WWE में बिता चुके हैं और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। WWE में आने के बाद से ही सीना ने अपनी इमेज हीरो वाली बना ली थी और तब से लेकर अब तक लोग उन्हें इसी रूप में पसंद करते हैं। सीना रेसलर, एक्टर, रैपर और बॉडीबिल्डर हैं यह तो सबको पता है, लेकिन उनके बारे जानिए वो 5 बातें जो शायद ही आपको पता होंगी।
400 से ज़्यादा लोगों की इच्छाएं पूरी कर चुके हैं सीना
सीना मेक ए फिश फाउंडेशन के तहत 400 से ज़्यादा लोगों की इच्छाएं पूरी कर चुके हैं। उन्हें सबसे दयालु सेलिब्रिटी के रूप में जाना जाता है क्योंकि वह लोगों की भलाई के लिए बहुत सारे काम कर चुके हैं। गरीब और बीमार बच्चों के इलाज के लिए सीना हमेशा तत्पर रहते हैं और यही वजह है कि मेक ए विश फाउंडेशन सबसे ज़्यादा सीना को ही बुलावा भेजता है। लगभग 15 सालों से सीना इस संस्था के साथ हैं।
2012 में ही तलाकशुदा हो गए थे सीना
बेहद कम लोगों को पता होगा कि सीना ने निक्की बेला से पहले भी एक शादी की थी। सीना ने स्कूल के समय से गर्लफ्रेंड रही एलिजाबेथ हुबरडेउ के साथ 12 साल से भी ज़्यादा का समय बिताने के बाद 2009 में शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी यह शादी लंबी नहीं चल सकी और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद एलिजाबेथ ने काफी हंगामा किया लेकिन शायद उन्हें पैसे देकर चुप करा दिया गया।
एनिमेशन के शौकीन हैं सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना जापानी कला एनिमे के काफी बड़े शौकीन हैं। हम सभी के लिए कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमें बहुत ज़्यादा आनंद देती है और सीना के लिए वह चीज एनिमेशन है। सीना ने 'Fist of the North Star' को अपनी पसंदीदा एनिमेशन फिल्म भी बताया था। इसके अलावा सीना 'Kokoro Connect' सीरीज के पोस्टर्स पर भी छप चुके हैं और यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है।
सीना के पसंदीदा कलाकार हैं हरिसन फोर्ड
सीना भी प्रेरणा लेने के लिए किसी और की तरफ देखते हैं और इस चीज को वह ट्विटर पर भी दिखा चुके हैं। वह हरिसन के बहुत बड़े फैन हैं। एक बार ट्विटर पर उन्होंने फोर्ड की एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि हरिसन अच्छे कलाकार नहीं बन सकते हैं। सीना पर भी शुरु में सवाल खड़े किए गए थे कि वह कभी भी सफल रेसलर नहीं बन सकते हैं।
दुर्लभ कारें हैं सीना की पसंदीदा
सीना को उच्च शक्ति वाली कारें बहुत ज़्यादा पसंद हैं। उनके कलेक्शन में ज़्यादातर अमेरिका में बनी कारें शामिल हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं मिलती हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सीना खुद '1971 AMC Hornet SC/360' को चलाना काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा सीना के पास 1971 फोर्ड टोरिनो जीटी, 1970 मर्क्यूरी कूगर एलिमिनेटर, 1970 पोंटियाक जीटीओ जज, 1966 डॉज चार्जर और 1970 प्लाइमाउथ सुपरबर्ड नामक दुर्लभ कारें मौजूद हैं।