
IPL: CSK के लिए 2 गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल, जानिए मुकाबलों की कहानी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण खेला जा रहा है। इस लीग की सबसे सफल टीमों में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का नाम आता है। इसने 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है।
उनकी इस सफलता में उनके गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा 140 विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं।
ऐसे में आइए उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस टीम के लिए 5 विकेट हॉल लिए हैं।
विकेट
पहली बार लक्ष्मीपति बालाजी ने झटके थे 5 विकेट
CSK के लिए IPL में सबसे पहली बार तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने IPL 2008 में पंजाब के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 6 की रही थी।
उन्होंने शॉन मार्श (58), रामनरेश सरवन (20), इरफान पठान (40), पीयूष चावला (17) और विक्रम सिंह (0) को अपना शिकार बनाया था।
उस मैच में CSK को 18 रन से शानदार जीत मिली थी।
गेंदबाज
रविंद्र जडेजा ने IPL 2012 में लिए थे 5 विकेट हॉल
IPL 2012 में CSK के लिए रविंद्र जडेजा ने हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए थे और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4 की रही थी।
जडेजा ने पार्थिव पटेल (20), भारत चिपली (10), मनप्रीत गोनी (4), द्वारका रवि तेजा (0) और डेल स्टेन (5) को अपना शिकार बनाया था।
उस मुकाबले में CSK को 74 रन से जीत मिली थी।
विकेट
CSK के लिए सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
जडेजा ने CSK के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 4 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनके अलावा बालाजी, इमरान ताहिर, शादाब जकाती और दीपक चाहर ने 2-2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
CSK के लिए IPL के इतिहास में 100 से ज्यादा विकेट सिर्फ जडेजा (134) और ब्रावो (140) ने अपने नाम किए हैं।
बालाजी ने CSK के लिए 29 मुकाबले खेले थे और 26.09 की औसत से 31 विकेट लिए थे।
IPL 2025
IPL 2025 में ऐसी दिखती है CSK की टीम
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शेख रसीद, आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, महेंद्र सिंह धोनी और वंश बेदी।
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हूडा, अंशुल कंबोज, रचिन रविंद्र, जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, सैम कर्रन और रामकृष्ण घोष।
गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजनपीत सिंह, नूर अहमद और खलील अहमद।
CSK के पास IPL 2025 में 18 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।