रूट ने की कुक की बराबरी, इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में बनाए सर्वाधिक 50+ स्कोर
क्या है खबर?
एशेज 2023 के पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जो रूट ने 106 गेंदों पर 91 रन बनाए।
इसके साथ ही वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने 90-90 बार यह कारनामा किया है।
उनके अलावा इयान बेल (68), ग्राहम गूच (66) और जेफ्री बॉयकॉट (64) भी इस सूची में हैं।
रिकॉर्ड
रूट ने की इयान बेल की बराबरी
रूट सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (70), तीसरे पर केन विलियमसन (61), चौथे पर डेविड वार्नर (60) और पांचवें पर विराट कोहली (58) हैं।
रूट एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर (22) बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज हैं।
उनके अलावा जैक हॉब्स (27), हर्बर्ट सटक्लिफ (24) और इयान बेल (22) ने भी ऐसा किया है।
जानकारी
शानदार रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने अपने करियर अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी 247 पारियों में उन्होंने 50.29 की औसत के साथ 11,416 रन बनाए हैं। उन्होंने 60 अर्धशतक के अलावा 30 शतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 60 विकेट भी अपने नाम किए हैं।