विमेंस प्रीमियर लीग 2023: नीलामी में बिकी सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में जानिए
महिला क्रिकेट के इतिहास में 13 फरवरी, 2023 की तारीख स्वर्णिम अक्षरों के रूप में दर्ज हो गई है। इस दिन से महिला क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है जिसका माध्यम बना है विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)। सोमवार को लीग के पहले सीजन के लिए आयोजित हुई नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। आइए इस नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा
भारत की स्मृति मंधाना उम्मीद के मुताबिक लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बिकने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। नीलामी में सबसे पहला नाम उन्हीं का आया था। मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। इस सलामी बल्लेबाज को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रोचक टक्कर देखने को मिली। अंत में RCB ने 3.40 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया।
मंधाना के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
मंधाना ने 112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं। 38 BBL मैचों में इनके नाम 24.50 की औसत से 784 रन दर्ज हैं।
नताली साइवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा
इंग्लैंड नताली साइवर को WPL नीलामी में MI ने 3.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा है। साइवर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। उन्हें दल में शामिल करने के लिए यूपी वॉरियर्स और MI के बीच संघर्ष देखने को मिला। साइवर ने 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.62 की औसत और 112.81 की स्ट्राइक रेट से 1,999 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में साइवर ने 21.12 की औसत और 6.46 की इकॉनमी से 78 विकेट चटकाए हैं।
एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स (GT) ने 3.20 करोड़ खर्च कर अपने दल में शामिल किया है। गार्डनर की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। इस स्टार ऑलराउंडर को दल में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC), यूपी वॉरियर्स, GT और MI के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिला। अंत में GT ने बाजी मारते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। गार्डनर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,069 रन और 48 विकेट लिए हैं।
दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये की अच्छी कीमत पर खरीदा है। 25 वर्षीय दीप्ति गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए समान रूप से प्रभावशाली हैं। 50 लाख की बेस प्राइस वाली दीप्ति के लिए यूपी और मुंबई के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला था। इन्होंने 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों 26.11 की औसत के साथ 914 रन बनाए हैं और 19.50 की औसत से 97 विकेट लिए हैं।
जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा
जेमिमा रोड्रिगेज को WPL की नीलामी में DC ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली रोड्रिगेज के लिए नीलामी में दिल्ली और यूपी के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। जेमिमा ने 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.71 की औसत और 113.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,628 रन बनाए हैं। 20 WBBL मैचों में जेमिमा ने 111.54 की स्ट्राइक-रेट से 377 रन बनाए हैं।
बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स को 2 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी बेथ मूनी को नीलामी में उम्मीद के मुकाबिक अच्छी राशि मिली है। 40 लाख की बेस प्राइस वाली मूनी को GT ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ अपने दल में शामिल किया है। इस खिलाड़ी के लिए MI, RCB और GT के बीच मुकाबला हुआ। मूनी ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,144 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम दो शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं।
नीलामी से जुड़ी अन्य जानकारी
WPL की नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। छंटनी के बाद अंतिम सूची में 409 खिलाड़ियों को नीलामी योग्य माना गया। 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों की खिलाड़ी थीं।