RCB बनाम GT: दिनेश कार्तिक ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पछाड़ा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक गोल्डन डक शिकार हुए। यश दयाल ने उन्हे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके साथ ही कार्तिक IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड
17 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं कार्तिक
IPL में कार्तिक सबसे ज्यादा 17 बार 0 पर आउट हुए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (16), तीसरे नंबर पर मंदीप सिंह (15) और चौथे नंबर पर सुनील नरेन (15) हैं।
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं। वह इस सीजन 4 बार 0 पर आउट हुए हैं।
इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर (5 बार, IPL 2023) पहले नंबर पर हैं।