Page Loader
PBKS बनाम DC: शिखर धवन बिना खाता खोले हुए आउट, बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड
शिखर धवन ने नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड (तस्वीर: ट्विटर/@SDhawan25 )

PBKS बनाम DC: शिखर धवन बिना खाता खोले हुए आउट, बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड

May 17, 2023
10:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए DC ने 20 ओवर में 213/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में PBKS की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। आइए धवन के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड जानते हैं।

रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने धवन  

DC की ओर से दूसरा ओवर लेकर आए ईशांत शर्मा ने धवन को पहली ही गेंद पर अमन हकीम के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके साथ ही धवन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह IPL में सबसे ज्यादा बार (10) शून्य पर आउट होने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने अपने IPL करियर के 216 मैचों में 35.29 की औसत से 6,599 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं।

जानकारी

पार्थिव पटेल हैं सबसे ऊपर

IPL में सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो पार्थिव पटेल सबसे ज्यादा 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से धवन, गौतम गंभीर तथा अजिंक्य रहाणे (10-10) और तीसरे पर डेविड वॉर्नर (9) हैं।