टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले शीर्ष बल्लेबाज
किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना होता है। शुरुआती ओवरों में पहले तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है फिर स्पिन गेंदबाज असरदार साबित होते हैं। हालांकि, जो बल्लेबाज धैर्य नहीं खोता और आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाता है, उनके बल्ले से रन निकलने में कोई परेशानी नहीं होती है। इस बीच आइए उन शीर्ष बल्लेबाजों के बार में जानते हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।
डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक)
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने साल 1928 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। आखिरी बार यह खिलाड़ी 1948 में खेलता हुआ नजर आया था। उन्होंने 52 मैच की 80 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 6,996 रन बनाए थे। उनकी औसत 99.94 की रही थी। इस दौरान उनके बल्ले से 12 दोहरे शतक और 29 शतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 334 रन रहा था।
कुमार संगाकारा (11 दोहरे शतक)
सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने साल 2000 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। आखिरी बार वह 2015 में टेस्ट मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 12,400 रन बनाए थे। उनकी औसत 57.40 की रही थी। उनके बल्ले से 38 शतक और 11 दोहरे शतक निकले थे। संगाकारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन रहा था।
ब्रायन लारा (9 दोहरे शतक)
इस सूची में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और 9 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 1990 में खेला था। आखिरी बार वह 2006 में कोई टेस्ट मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 131 टेस्ट की 232 पारियों में 52.28 की औशत से 11,953 रन बनाने में कामयाब रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 400* रन था।
विराट कोहली, वैली हैमंड और महेला जयवर्धने (7 दोहरे शतक)
सूची में नंबर-4 पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के वैली हैमंड ने 85 मैच की 140 पारियों में 58.45 की औसत से 7,249 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले थे। विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.15 की औसत से 8,844 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से भी 7 दोहरे शतक निकले हैं। महेला जयवर्धने ने भी 149 टेस्ट की 252 पारियों में 7 दोहरे शतक लगाए थे।