भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जीते हैं लगातार 6 टी-20, जानिए अब तक कैसा रहा प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने डबलिन में खेले गए पहले टी-20 में आयरलैंड को 2 रन (DLS मैथड) से हराया। बारिश के चलते मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया था। भारत की आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में यह लगातार छठी जीत है। दोनों टीमों के बीच अब तक (2009 से 2023 के बीच) 6 ही टी-20 मुकाबले खेले गए हैं और भारत ने सभी अपने नाम किए हैं।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीते हैं 8 मुकाबले
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। साल 2009 से 2018 के बीच भारत ने बांग्लादेश को लगातार 8 टी-20 मैचों में हराया था। इसके अलावा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 2013 से 2017 के बीच, श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 से 2017 के बीच और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2018 से 2019 के बीच लगातार 7-7 टी-20 मुकाबले जीते थे।
2009 में पहली बार आमने-सामने हुए थे भारत-आयरलैंड
टी-20 विश्व कप 2009 में पहली बार भारत और आयरलैंड का सामना हुआ था, भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। जून 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड का दौरा (2 टी-20) किया था। भारत ने पहला मैच 76 रन और दूसरा 143 रन से जीता था। 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड को 2 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट और 4 रन से हराया था।