विराट ने टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 25 बार बनाया डबल डिजिट स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर चुके विराट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 25 बार डबल डिजिट स्कोर (10 से 99) बनाया है। उन्होंने 2010 से 2018 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था। सूची में दूसरे नंबर पर भी विराट ही हैं। उन्होंने 2018 से 2021 के बीच 11 बार ऐसा किया था।
केएल राहुल और हार्दिक ने भी किया ऐसा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार सबसे ज्यादा डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर केएल राहुल (9) और चौथे पर संयुक्त रूप से गौतम गंभीर (8), सुरेश रैना (8) और हार्दिक पांड्या (8) हैं। हार्दिक ने अपनी पिछली 8 टी-20 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 25*, 40, 30*, 12, 21, 15*, 19, 20* रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
विराट ने 12 जून, 2010 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हरारे में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने इस प्रारूप में 4,000 से ज्यादा रन नहीं बनाए।