ICC रैंकिंग: बाबर आजम वनडे में 951 दिन रहे शीर्ष पर, जानिए कौन रहा सर्वाधिक दिन
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि बल्लेबाजों में शुभमन गिल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
गिल अब सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने यह स्थान हासिल किया।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार 951 दिन तक बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर रहे हैं।
आंकड़े
विव रिचर्ड्स 1,748 दिन रहे शीर्ष पर
वनडे में बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वाधिक दिन पहले पायदान पर बने रहने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (1,748) के नाम है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर माइकल बेवन (1,259), तीसरे पर विराट (1,258), चौथे पर डीन जोन्स (1,146) और 5वें पर ब्रायन लारा (1,049) है।
बता दें कि ICC टी-20 रैंकिंग में गौतम गंभीर, विराट और सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप में बाबर और गिल का प्रदर्शन
बाबर ने वनडे विश्व कप 2023 की 8 पारियों में 282 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए।
बाबर ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 50, अफगानिस्तान के खिलाफ 74, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाए थे।
गिल ने मौजूदा विश्व कप में 6 पारियों में 219 रन बनाए। गिल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 92 और बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी।