IPL 2024 में लगे सर्वाधिक शतक और 200+ स्कोर, जानिए अन्य दिलचस्प रिकॉर्ड्स
बीते रविवार (26 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराते हुए अपना तीसरा खिताब जीता। खिताबी मुकाबले में SRH की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। जवाब में KKR ने वेंकटेश अय्यर (52*) के अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। इस बीच IPL 2024 के दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2024 में बने सर्वाधिक 200+ स्कोर
इम्पैक्ट प्लेयर जैसे नियम के चलते यह संस्करण बल्लेबाजों के नाम रहा और इसमें एक से बढ़कर एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड देखने को मिले। दिलचस्प रूप से IPL 2024 में 41 बार टीमों ने 200 से अधिक रन के स्कोर बनाए, जो किसी भी एक संस्करण में सर्वाधिक हैं। बता दें कि IPL 2023 में 37 बार 200 या उससे अधिक रन के स्कोर बने थे। इसी तरह IPL 2022 में 18 बार 200+ के स्कोर बने थे।
14 शतकों के साथ बना नया रिकॉर्ड
IPL 2024 में कुल 14 शतक देखने को मिले, जो किसी एक संस्करण में सबसे अधिक हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 2 शतक लगाए। उनके अलावा विराट कोहली, विल जैक्स, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सुनील नरेन, ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यकुमार यादव और जॉनी बेयरस्टो ने 1-1 शतक लगाए। इस संस्करण में सर्वाधिक 1,260 छक्के भी देखने को मिले हैं।
एक टी-20 मैच में बने कुल सर्वाधिक रन
IPL 2024 के 30वें मैच में रनों की खूब बारिश हुई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का स्कोर बनाया। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 262/7 का स्कोर बनाया और 25 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 549 रन बने। यह टी-20 क्रिकेट में किसी मैच में बने सर्वाधिक रन हैं।
IPL 2024 ये भी बने अहम रिकॉर्ड्स
इस साल SRH ने RCB के खिलाफ IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (287/3) भी दर्ज किया। SRH और RCB ऐसी टीमें बनी हैं, जिन्होंने IPL में 2 मौकों पर 250 से अधिक रन के स्कोर किए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) ने 42वें मैच में KKR के खिलाफ IPL इतिहास और टी-20 क्रिकेट में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया था। KKR के 261 रन के लक्ष्य को PBKS ने सिर्फ 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था।