Page Loader
स्टीव स्मिथ ने सभी प्रारूपों में लपके 285 कैच, तोड़ा एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड 
स्मिथ ने सभी प्रारूपों में अब तक 285 कैच पकड़े हैं (तस्वीर: ट्विटर/@stevesmith49)

स्टीव स्मिथ ने सभी प्रारूपों में लपके 285 कैच, तोड़ा एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड 

Jul 07, 2023
08:25 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 5 कैच लिए। इसके साथ ही उन्होंने एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में सर्वाधिक कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक फील्डिंग के दौरान 285 कैच पकड़े हैं। इसी तरह एलन बॉर्डर ने सभी प्रारूपों में 283 कैच पकड़े थे।

आंकड़े

पोंटिंग ने पकड़े है सबसे ज्यादा कैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 363 कैच पकड़े थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्क वॉ (289) हैं। वहीं स्मिथ ने 100 टेस्ट की 164 पारियों में 164 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 142 वनडे में 81 और 63 टी-20 में 39 कैच लिए हैं। स्मिथ ने आज हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड का कैच लपके।