विराट कोहली विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (117) ने शतक जड़ा।
यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक है। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इसके अलावा विराट विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
मौजूदा विश्व कप में उन्होंने 8 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
प्रदर्शन
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विश्व कप में एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर सचिन और शाकिब अल हसन हैं।
सचिन ने 2003 विश्व कप में 7 और शाकिब ने 2019 विश्व कप में 7 बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया था।
सूची में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा और डेविड वार्नर हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 2019 विश्व कप में 6-6 बार 50+ स्कोर बनाया था।
प्रदर्शन
मौजूदा विश्व कप में विराट का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में विराट उम्दा पारियां खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ वह 55 और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 16 रन ही बना सके थे।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था।
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101* और नीदरलैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे।