सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 190+ की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जमकर आग उगलता है। गुरुवार को एक बार फिर इसकी बानगी देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में उन्होंने 190.48 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 80 रन जड़ दिए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 190+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 बार यह कारनामा किया है।
सूची में मैक्सवेल भी शामिल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 190+ की स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से एविन लुईस, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मोर्गन और कॉलिन मुनरो हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने 6-6 बार ऐसा किया है। तीसरे पायदान पर संयुक्त रूप से केएल राहुल, पॉल स्टर्लिंग, युवराज सिंह और जोस बटलर हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5-5 बार 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 50 से ज्यादा रन बनाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 मैच खेले हैं। 51 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1,921 रन अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है। टी-20 में 173.38 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 175 चौके और 108 छक्के भी जमा चुके हैं। उन्होंने मार्च, 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।