
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बनाया 220+ स्कोर, दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए।
इसके साथ ही भारतीय टीम (9) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 220+ स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है।
भारत ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका (8) को पछाड़ दिया है। सूची में ऑस्ट्रेलिया (7) और इंग्लैंड (6) भी शामिल है।
प्रदर्शन
जायसवाल ने लगाए 9 चौके
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 25 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में संयुक्त रूप से सर्वाधिक चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने 2012 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ और 2015 में रॉबिन उथप्पा ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ पावरप्ले में 9-9 चौके लगाए थे।
रिकॉर्ड
इस क्लब में शामिल हुए जाययवाल और रिंकू
जायसवाल ने भारतीय पारी के चौथे ओवर में 24 रन और रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में 24 रन जड़े।
इसके साथ दोनों बल्लेबाज टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 ओवर में 20 और इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
रोहित शर्मा ने 5 बार, युवराज सिंह ने 4, सूर्यकुमार यादव ने 3, रिंकू और रविंद्र जडेजा ने 2-2 बार, जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन ने 1-1 बार ऐसा किया है।