विराट कोहली जीते हुए मुकाबलों में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले भारतीय बने, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड,
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह जीते हुए मुकाबलों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन में जीते हुए मुकाबलों में 53 और कोहली ने 54 शतक लगाए हैं।
शीर्ष पर रिकी पोंटिंग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीते हुए मुकाबलों मे सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम हैं। उन्होंने जीते हुए मुकाबलों में 55 शतक जड़े थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट, तीसरे पर सचिन, चौथे पर हाशिम अमला (40) हैं। इस फेहरिस्त में 5वें नंबर पर संयुक्त रूप से एबी डिविलियर्स, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कुमार संगाकारा हैं। तीनों ही बल्लेबाजों ने 37-37 शतक जड़े।
सचिन ने लगाए सबसे ज्यादा शतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाल बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर सचिन हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक समेत कुल 100 शतक लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली (78) हैं। उन्होंने टेस्ट में 29, वनडे में 48 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक जड़ा है। सूची में तीसरे नंबर पर पोंटिंग (71), चौथे पर संगाकारा (63), 5वें पर जैक कैलिस (62), छठे पर अमला (55) पर महेला जयवर्धने (54) हैं।