वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हुए मोर्गन, मोईन अली करेंगे कप्तानी
वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। गुरुवार को खेले गए इस मैच में चोटिल इयोन मोर्गन नहीं खेले और मोईन अली ने टीम की कप्तानी की। इस बीच मोर्गन चोट के कारण (क्वाड्रिसेप्स इंजरी) बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मोर्गन बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे- ECB
मोर्गन ने तीसरे टी-20 मैच से पहले वार्म अप करते हुए दाहिने जांघ में दर्द की शिकायत की थी और इसके बाद वह गुरुवार को मैच खेलने नहीं उतरे थे। ECB ने इस बारे में बयान जारी करके कहा, "टेस्ट से पता चला है कि उनके दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है, जो ज्यादा बड़ी नहीं है लेकिन वह मौजूदा दौरे के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे।"
टी-20 सीरीज में ऐसा रहा मोर्गन का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस समय खेली जा रही टी-20 सीरीज में इंग्लिश कप्तान मोर्गन बेरंग नजर आए हैं। उन्होंने पहले मैच में 29 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए थे। इस बीच वह कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलने में असफल रहे थे और सिर्फ एक छक्का ही लगा सके थे। वहीं दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 13 रन अपने नाम किए थे।
मोईन अली करेंगे कप्तानी
मोर्गन की गैरमौजूदगी में बचे हुए दोनों मैचों में मोईन अली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें मोईन सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे जबकि दूसरे मुकाबले में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने दूसरे टी-20 में बल्ले से 31 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे। हालांकि, कप्तानी करते हुए तीसरे टी-20 में मोईन शून्य पर आउट हुए थे।
फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है इंग्लैंड
पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरे टी-20 में मेहमान इंग्लैंड ने एक रन से जीत हासिल करके बराबरी की थी। इसके बाद तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने 20 रनों से इंग्लैंड को हराया और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा और पांचवा मुकाबला क्रमशः 29 और 30 जनवरी को खेला जाना है।