कप्तान से अधिक खिलाड़ी के रूप में कर सकता हूं टीम की मदद- राशिद खान
हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव किया था। दिग्गज कप्तान असगर अफगान को उनके पद से हटा दिया गया और अब टी-20 टीम के लिए कप्तान की खोज की जा रही है। युवा लेग स्पिनर राशिद खान को कप्तानी मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन वह कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि कप्तानी से उनका करियर खराब हो सकता है।
खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए हूं अधिक महत्वपूर्ण- राशिद
ESPNCricinfo के साथ इंटरव्यू में राशिद ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा अच्छे हैं। उन्होंने आगे कहा, "उप-कप्तान के रोल में मैं अच्छा हूं और जरूरत पड़ने पर अपने कप्तान की मदद करूंगा। मेरे लिए यही अच्छा होगा कि मैं इस पोजीशन से दूर रहूं। मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं और मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।"
लगातार जारी है अफगानिस्तान की कप्तानी में फेरबदल
अफगानिस्तान की कप्तानी को लेकर बदलाव लगातार जारी है। 2019 विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले अफगान को कप्तानी से हटाया गया था और इस निर्णय का राशिद खान तथा मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों ने विरोध भी किया था। इसके बाद टी-20 टीम के कप्तान रहे राशिद को वनडे और टेस्ट की जिम्मेदारी भी दे दी गई थी। कुछ समय बाद अफगान को दोबारा कप्तानी सौंप दी गई थी।
डर है कि कप्तानी से पड़ सकता है खेल पर प्रभाव- राशिद
राशिद ने आगे कहा कि फिलहाल उनके लिए विश्व कप सबसे अहम है और इसके इतने करीब होने के कारण वह अधिक बोझ नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे डर है कि इससे मेरा खेल प्रभावित हो सकता है जो कि टीम के लिए सबसे अहम है। मैं खिलाड़ी के रूप में काफी खुश हूं और बोर्ड तथा सिलेक्शन कमेटी जो भी निर्णय लेगी मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा।"
PSL खेलने की तैयारी में हैं राशिद
राशिद फिलहाल अबु धाबी में हैं और वह लाहौर कलंदर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग खेलने वाले हैं। शुरु में जब PSL सीजन खेल जा रहा था तब राशिद के पास केवल दो मैच खेलने का अनुबंध था। उस समय उनका शेड्यूल काफी पैक था। ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट को देखते हुए उम्मीद नहीं थी कि वह PSL के दूसरे लेग में खेलेंगे, लेकिन हालात तेजी से बदले हैं।