
मोमिनुल हक 4,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान मोमिनुल हक ने उपलब्धि हासिल की है।
इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 33 रन बनाए और इस बीच अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले बांग्लादेश की ओर से सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
आइए उनके टेस्ट प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
एलीट क्लब
इस विशेष सूची में शामिल हुए मोमिनुल
अपना 61वां टेस्ट खेलते हुए मोमिनुल ने 4,000 रन का आंकड़ा पार किया है। वह बांग्लादेश के लिए 4,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मुशफिकुर रहीम (5,676), तमीम इकबाल (5,134) और शाकिब अल हसन (4,469) के साथ शामिल हो गए।
उनके नाम घरेलू मैदान पर 48.55 की औसत के साथ 2,816 टेस्ट रन और विदेशों में (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) 25.91 की औसत के साथ 1,192 रन हैं।
उपलब्धि
मोमिनुल ने श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
मोमिनुल ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। उन्होंने अब तक श्रीलंका के विरुद्ध 13 टेस्ट की 23 पारियों में 51.00 की औसत के साथ 1,020 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रन रहा है।
श्रीलंका इकलौता ऐसा देश है, जिसके खिलाफ उन्होंने 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।
टेस्ट करियर
ऐसा है मोमिनुल का टेस्ट करियर
मोमिनुल ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 113 पारियों में 38.53 की औसत के साथ 4,008 रन बना लिए हैं। वह 12 शतकों के अलावा अब तक 17 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
टेस्ट प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 181 रन का है। वह बांग्लादेश की ओर से टेस्ट प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बना चुके हैं 9,500 से अधिक रन
मोमिनुल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 144 मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 9,593 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 258 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 28 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश की पारी सस्ते में सिमटी
चटगांव टेस्ट में श्रीलंका के शीर्ष 7 बल्लेबाजों में से 6 ने अर्धशतक बनाए और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 531/10 का स्कोर बनाया।
निशान मदुश्का (57), दिमुथ करुणारत्ने (86), कुसल मेंडिस (93), कामिंदु मेंडिस (92*), दिनेश चांदीमल (59) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (70) ने उपयोगी पारी खेली।
जवाब में बांग्लादेश टीम 178 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम से सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (54) ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए।