GT बनाम DC: मोहित शर्मा ने IPL में पूरे किए अपने 100 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने IPL करियर के 100 विकेट पूरे किए हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रिपल पटेल उनका 100वां विकेट साबित हुए।
मोहित के प्रदर्शन और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा मोहित का प्रदर्शन
मोहित ने आज अपने 4 ओवरों में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने रिपल के अलावा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे DC के उपकप्तान अक्षर पटेल का विकेट भी लिया।
वह मिडिल ओवर्स के दौरान गेंदबाजी के लिए आए थे, जहां उन्होंने किफायती गेंदबाजी की।
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में गति में मिश्रण करते हुए धीमी गति से गेंदबाजी की और विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
100 विकेट
100 विकेट वाले 23वें गेंदबाज बने मोहित
मोहित IPL में विकेटों का शतक लगाने वाले 23वें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अब तक 92 मैचों में 25.95 की औसत और 8.36 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट ले लिए हैं।
इस बीच उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 14 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा चल रहा है। IPL 2023 में उन्होंने 6 मैचों में 15.63 की औसत और 6.94 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट ले लिए हैं।
लेखा-जोखा
DC ने दिया 131 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC के बल्लेबाजों ने निराश किया है और पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 130/8 का स्कोर बनाया है। DC से अमन खान ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ GT से मोहित के अलावा मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट (4/11) लिए हैं। यह शमी का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हो गया है।