एशिया कप 2023: मोहम्मद सिराज और शाहीन अफरीदी के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण
एशिया कप क्रिकेट के लिए पाकिस्तान और भारत ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शाहीन अफरीदी की चर्चा इस समय दुनिया के सबसे शानदार युवा तेज गेंदबाजों के रूप में होती है। हाल के दिनों में दोनों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। इस बीच इन दोनों गेंदबाजों की वनडे क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तुलना करते हैं।
साल 2023 में कैसा रहा है शाहीन का प्रदर्शन?
चोट के कारण पाकिस्तान टीम से काफी समय तक बाहर रहे शाहीन ने साल 2023 में सिर्फ 4 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.50 की औसत से 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/46 का रहा है। साल 2022 में भी चोट के कारण शाहीन ने ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 4 मैच में 19.44 की औसत से 9 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/63 का रहा था।
साल 2023 में कमाल का रहा है सिराज का प्रदर्शन
सिराज कुलदीप यादव के बाद साल 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल 8 मैच खेले हैं और 13.21 की उम्दा औसत के साथ 19 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है। कुलदीप ने इस साल 22 विकेट झटके हैं। साल 2022 में भी सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने भारत के लिए 15 वनडे मैच खेले थे और 23.50 की औसत से 24 विकेट झटके थे।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों का प्रदर्शन
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में शाहीन ने 3 मुकाबले खेले हैं और 31.75 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/38 का रहा है। सिराज एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
शाहीन के नाम है यह अनोखा रिकॉर्ड
शाहीन ने वनडे में लगातार 3 मुकाबलों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप 2019 में 47 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उसके अगले मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 35 रन देकर 6 विकेट झटके। विश्व कप के बाद शाहीन ने जो अपना पहला मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, उस मैच में उन्होंने 49 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
सिराज ने लगातार 2 मुकाबलों में लिए हैं 4 विकेट हॉल
सिराज इस समय वनडे क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। इस साल श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी, 2023 को खेले गए वनडे मुकाबले में सिराज ने 32 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इसके अगले ही मैच में उन्होंने फिर 4 विकेट हॉल लिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
दोनों के वनडे करियर पर एक नजर
सिराज ने अब तक 24 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20.72 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। शाहीन ने पाकिस्तान के लिए 36 वनडे मैच खेले हैं और 23.94 की औसत से 70 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/35 का रहा है। उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
एशिया कप के शेड्यूल पर एक नजर
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी 2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी 5 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर राउंड-2 (सुपर-4) 6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर 9 सितंबर, B1 बनाम B2, कोलंबो 10 सितंबर, A1 बनाम A2 कोलंबो 12 सितंबर, A2 बनाम B1, कोलंबो 14 सितंबर, A1 बनाम B1, कोलंबो 15 सितंबर, A2 बनाम B2, कोलंबो 17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो