
27 साल के हुए मोहम्मद सिराज, अब तक के उनके सफर पर एक नजर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 दौरे के बाद से मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय करियर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने की स्थिति में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज आज 27 साल के हो गए हैं और इस मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनके अब तक के सफर पर।
शुरुआत
काफी खराब थी सिराज के लिए लिमिटेड ओवर्स की शुरुआत
2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और मैच में 53 रन लुटा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में एडिलेड में अपने वनडे डेब्यू में भी उन्होंने 76 रन खर्च किए थे।
लगभग दो साल बाद सिराज को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला और यह फॉर्मेट उन्हें काफी भाया है। ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में सिराज ने पांच विकेट लिए थे।
परेशानी
सिराज ने झेली हैं काफी परेशानियां
अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु होने से पहले सिराज ने काफी मुश्किलों का सामना किया। उऩके पिता ऑटोरिक्शा चलाते थे और उनकी मां घरों में काम करती थीं।
गौरतलब है कि 2015 के पहले तक सिराज ने क्रिकेट की गेंद से गेदंबाजी भी नहीं की थी। यृह भी समझा जा सकता है कि सिराज ने कभी फॉर्मल कोचिंग नहीं ली। घर के पास एक मैदान में वह कैनवस की गेंद से गेंदबाजी प्रैक्टिस करते थे।
घरेलू क्रिकेट
घरेलू क्रिकेट में सिराज ने किया अच्छा प्रदर्शन
सालों की कड़ी मेहनत रंग लाई और 2016-17 रणजी ट्रॉफी सीजन में सिराज ने अपना नाम बनाया। हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 41 विकेट लिए और सीजन में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
एक साल बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 23 विकेट लिए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने पांच मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे।
IPL
2017 में IPL में पहुंचे सिराज
2016-17 सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बाद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजियों की निगाह में आ गए थे। एक समय पर 500 रुपये में क्लब के लिए मैच खेलने वाले सिराज को 2017 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।
एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया और तब से ही वह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बने हुए हैं।
परीक्षा
पहली टेस्ट सीरीज में ही सिराज ने पास की कड़ी परीक्षा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज को सीरीज शुरु होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा था। उनके पिता का देहांत हो गया, लेकिन सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में रुकने का फैसला लिया था।
टेस्ट सीरीज के दौरान सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं, लेकिन उन्होंने इसका जवाब अपनी गेंदों से दिया। 13 विकेट के साथ सीरीज की समाप्ति करने वाले सिराज ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।