Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: मोहम्मद सिराज टखने में दर्द के कारण हुए वनडे सीरीज से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: मोहम्मद सिराज टखने में दर्द के कारण हुए वनडे सीरीज से बाहर

Jul 27, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार (27 जुलाई) से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे पहले मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस रिलीज में बताया, "दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द है और ऐहतियात के तौर पर BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।" भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के लिए किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग नहीं की है।

प्रदर्शन

दूसरे टेस्ट में सिराज ने लिए थे 5 विकेट

सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 2 विकेट और दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। सिराज की गैरमौजूदगी में उमरान मलिक या फिर मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 15 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सिराज ने 24 वनडे में 20.72 की औसत और 4.78 की इकॉनमी से 43 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 21 टेस्ट में 59 और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 11 विकेट लिए हैं।