
जानिए क्यों मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन को हर महीने देने होंगे 1.30 लाख रुपये देंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता की एक अदालत ने बड़ा झटका दिया है।
शमी से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां को 50,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें 80,000 रुपये उनकी बेटी के रखरखाव के लिए देने होंगे। यानी वह 1.30 लाख रुपये हर महीने अपनी पत्नी को देंगे।
हसीन इस राशि से खुश नहीं हैं। वह इसके खिलाफ हाइ कोर्ट में अपील कर सकती हैं।
मोहम्मद शमी
हसीन ने की थी 10 लाख रुपये की मांग
हसीन ने शमी के खिलाफ साल 2018 में 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए अदालत में मुकदमा दायर किया था।
इसमें सात लाख रुपये उनके लिए और तीन लाख रुपये बेटी के भरण पोषण के लिए था।
हसीन की वकील मृगांका मिस्त्री ने अदालत में कहा था कि 2020-21 में शमी की सालाना आय सात करोड़ रुपये से ज्यादा थी। उसी के आधार पर गुजारा भत्ता की मांग की गई थी।
मुलाकात
दोनों के बीच क्या है मामला?
हसीन की शमी से मुलाकात 2011 में हुई थी। दोनों की शादी साल 2014 में हुई। हसीन पहले मॉडलिंग और एक्टिंग कर रही थी, फिर उन्होंने शादी के बाद छोड़ दी थी।
हसीन ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग सहित कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहने लगे और तभी से तलाक का केस चल रहा है।
अब हसीन ने फिर से मॉडलिंग शुरू कर दी है।
कॉन्ट्रैक्ट
आरोप के बाद BCCI ने रद्द किया था कॉन्ट्रैक्ट
मार्च 2018 में जब हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था, तब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था।
इसके बाद उनकी जांच हुई थी तब वह निर्दोष पाए गए थे।
कुछ दिन बाद बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया था। अभी वह इंडियन प्रीमियर लीग समेत भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते हैं।
करियर
शमी अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा
शमी अभी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज में उन्हें दो मैच में मौका मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।
दूसरा वनडे रायपुर में खेला गया था और वहां उनके आंकड़े (3/18) थे। आखिरी वनडे मैच में उन्हें आराम दिया गया।
शमी भारत के लिए 60 टेस्ट में 216, 87 वनडे में 159 और 23 टी-20 में 24 विकेट ले चुके हैं।