मोहम्मद शमी का भारत के लिए खेलने का इंतजार और बढ़ा, जानिए क्यों नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में मांग उठ रही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बचे हुए मुकाबलों के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए। हालांकि, ऐसा होता हुआ अभी नजर नहीं आ रहा है। उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी उनको फिटनेस पर और काम करना होगा।
साल 2023 के बाद भारत के लिए नहीं मिला मौका
शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और फरवरी में उनके टखने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने नवंबर में रणजी ट्रॉफी के साथ क्रिकेट में वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट भी लिए थे। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में सूजन आई और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी प्रभावित हुई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शमी ने 7.85 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए थे।
मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा बने
सुदीप कुमार घरामी की अगुआई वाली बंगाल टीम में शमी के साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी शामिल हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के रिजर्व तेज गेंदबाज थे। अब उन्हें वापस भारत बुला लिया गया है। वे 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। बंगाल के खिलाड़ी बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें पहला मुकाबला खेलना है।
शमी पर NCA की नजर
शमी को अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर से फिट घोषित नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को शमी को लेकर ऑल क्लियर रिपोर्ट भी नहीं मिली है। कई मीडिया रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि शमी के तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है। अनुभवी तेज गेंदबाज सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए वहां हो सकते हैं। NCA की एक टीम शमी पर नजर रखे हुए है।
शमी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
शमी ने 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27.71 की औसत से 229 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 101 मैच में 23.68 की औसत से 195 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 23 मैच में 24 विकेट लिए हैं।