Page Loader
मोहम्मद शमी को अभ्यास की जगह मैच खेलना पसंद, बोले- अच्छे से मैनेज हो रहा वर्कलोड
मोहम्मद शमी खेलना चाहते हैं अधिक से अधिक मैच (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

मोहम्मद शमी को अभ्यास की जगह मैच खेलना पसंद, बोले- अच्छे से मैनेज हो रहा वर्कलोड

Jan 23, 2023
10:37 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में होना है। भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगी। विश्व कप अभियान के लिए भारतीय बोर्ड अपने सभी अहम खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर खास ध्यान दे रहा है। हालांकि, टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अधिक से अधिक मुकाबले खेलना चाहते हैं ताकि वह खुद को विश्व कप के लिए तैयार रख सकें।

बयान

अभ्यास की जगह मैच खेलना पसंद करता हूं- शमी

PTI ने शमी के हवाले से कहा, "मैं हमेशा अभ्यास की जगह मैच खेलना पसंद करता हूं। बड़े इवेंट की तैयारी के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं केवल यही उम्मीद कर रहा हूं कि मुख्य खिलाड़ी अच्छी लय में रहें।" भारत ने इस साल की शुरुआत शानदार तरीके से की है और इस साल अब तक खेले पांचों वनडे मुकाबले जीते हैं। शमी ने इस साल पांच वनडे में सात विकेट लिए हैं।