Page Loader
गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट 
मोहम्मद शमी IPL 2024 नहीं खेलेंगे (तस्वीर: एक्स/@IPL)

गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट 

Feb 22, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज अगले महीने होने वाला है। इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी IPL सीजन से बाहर हो सकते हैं। वह अभी चोटिल हैं और भारतीय क्रिकेट टीम से भी बाहर चल रहे हैं। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप में वह टीम का हिस्सा होंगे यह भी अभी तय नहीं है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

इलाज

लंदन में इलाज करवा रहे हैं शमी 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी जनवरी के आखिरी हफ्तों के दौरान लंदन गए थे। वहां उन्होंने अपने बाएं टखने में इंजेक्शन लगवाया था। इसके 3 सप्ताह बाद उन्हें दौड़ना शुरू करना था। हालांकि, इंजेक्शन ने सही से काम नहीं किया है। अब वह इसकी सर्जरी करवाने के लिए दोबारा लंदन गए हैं। इसी कारण वह IPL से बाहर हुए हैं। टी-20 विश्व कप में वह टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं यह भी तय नहीं है।

विकल्प

शमी के अलावा GT के पास अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प 

शमी GT के सबसे शानदार तेज गेंदबाज थे। अब टीम के पास मोहित शर्मा हैं, जिन्होंने पिछले सीजन 27 विकेट लिए थे। उमेश यादव, कार्तिक त्यागी और दर्शन नालकंडे टीम में अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं। जोशुआ लिटिल और स्पेंसर जॉनसन के रूप में फ्रेंचाइजी के पास विदेशी तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर विजय शंकर और अजमतुल्लाह उमरजई भी हैं। GT के पास विकल्प तो कई हैं, लेकिन शमी जैसा स्टार और अनुभवी कोई नहीं है।

प्रदर्शन 

IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं शमी 

IPL में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 110 मैच खेले हैं। इस दौरान 26.47 की औसत से 127 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 विकेट का रहा है। IPL 2023 में शमी ने 17 मैच खेले थे और 18.46 की शानदार औसत के साथ 28 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। IPL 2022 में इस खिलाड़ी के नाम 16 मैच में 20 विकेट था।

धमाकेदार

विश्व कप में किया था धमाकेदार प्रदर्शन 

शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में सिर्फ 7 मैच खेले थे, जिसमें 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। दिलचस्प बात यह रही कि शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। उन्होंने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 5-5, इंग्लैंड के खिलाफ 4 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाए थे।