Page Loader
IPL 2023: मोहम्मद शमी के पास फाइनल में होगा इतिहास रचने का मौका, जानिए उनके आंकड़े
मोहम्मद शमी इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: मोहम्मद शमी के पास फाइनल में होगा इतिहास रचने का मौका, जानिए उनके आंकड़े

May 29, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का खिताबी मुकाबला सोमवार (29 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। पहले यह मैच रविवार को खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते इसे रिजर्व डे (सोमवार) पर टालना पड़ा। फाइनल मुकाबले में GT के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने IPL करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आइए शमी के इस सीजन में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

एक IPL सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं शमी 

IPL के 16वें संस्करण में अब तक GT के स्टार तेज गेंदबाज शमी ने अब तक 28 विकेट झटक लिए हैं। मौजूदा समय में वह सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 'पर्पल कैप' भी उन्हीं के पास है। अगर वह फाइनल मुकाबले में CSK के खिलाफ 5 विकेट लेते हैं, तो उनके नाम IPL के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

रिपोर्ट

ब्रावो-हर्षल के नाम दर्ज है एक IPL सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और भारत के हर्षल पटेल के नाम IPL के एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। जहां ब्रावो ने साल 2013 में 32 विकेट लिए थे, वहीं हर्षल ने साल 2016 सीजन में 32 विकेट लेकर अपना दमदबा कायम किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं। उन्होंने 2020 सीजन में 30 विकेट लिए थे।

रिपोर्ट

'डॉट बॉल' फेंकने में माहिर हैं शमी 

शमी इस सीजन में सबसे अधिक 'डॉट बॉल' फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं। वह अब तक 190 ऐसी गेंदें फेंक चुके हैं जिन पर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाए। ओवरऑल IPL रिकॉर्ड्स के मामले में वह फिलहाल संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं। दीपक चाहर ने 2019 सीजन में 190 डॉट गेंदें फेंकी थी। इस सूची में डेल स्टेन (219, 2013), प्रसिद्ध कृष्णा (202, 2022), मिचेल जॉनसन (196, 2013) और लसिथ मलिंगा (195, 2011) शमी से आगे हैं।

रिपोर्ट

इस सीजन बेहतरीन रहा है शमी का प्रदर्शन 

IPL 2023 की मेगा नीलामी में GT फ्रेंचाइजी ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था। हाल के दिनों में उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन किया है। वह पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 7.95 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट हासिल किए हैं। इस सीजन उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।

रिपोर्ट

शमी के IPL करियर पर एक नजर 

32 साल के शमी 2013 से दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे हैं। शमी अब तक लीग में 4 टीमों की ओर से खेल चुके हैं। अब तक 109 IPL मैचों में शमी ने 26.63 की गेंदबाजी औसत और 8.43 की इकॉनमी रेट से 127 विकेट लिए हैं। शमी ने में 401.2 ओवर (2,408 गेंद) गेंदबाजी करते हुए 3,383 रन दिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।