मोहम्मद शमी हैं IPL के सर्वाधिक मैचों में 50+ रन लुटाने वाले गेंदबाज, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बाद भी दर्शकों को बल्ले और गेंद के बीच कड़ा रोमांच देखने को मिलेगा।
हालांकि, लीग में बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहता है और इसके चलते गेंदबाजों के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो जाते हैं।
ऐसा ही एक रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंबदाज मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है। वह IPL के सर्वाधिक मैचों में 50+ रन लुटाने वाले गेंदबाज हैं।
आंकड़े
शमी ने सर्वाधिक 6 बार लुटाए हैं 50+ रन
शमी ने IPL इतिहास में सर्वाधिक 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक लुटाए हैं। ये किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक हैं।
इस सूची में क्रिस जॉर्डन, उमेश यादव, पैट कमिंस, मोहित शर्मा, कगीसो रबाडा और सैम कर्रन संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। इन सभी ने 5-5 मैचों में 50 या उससे अधिक लुटाए हैं।
इसी तरह अशोक डिंडा, आंद्रे रसैल, हर्षल पटेल, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा और शार्दुल ठाकुर (4-4) तीसरे नंबर पर हैं।
जानकारी
चोट के कारण IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं शमी
शमी अभी टखने की चोट से जूझ रहे हैं और 26 फरवरी को लंदन में उनका सफल ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में वह IPL के मौजूदा सीजन और जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
करियर
कैसा रहा है शमी का IPL करियर?
IPL में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 110 मैच खेले हैं। इस दौरान 26.47 की औसत से 127 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 विकेट का रहा है।
IPL 2023 में शमी ने 17 मैच खेले थे और 18.46 की शानदार औसत के साथ 28 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। IPL 2022 में इस खिलाड़ी के नाम 16 मैच में 20 विकेट था।