IPL: मोहम्मद शमी ने पूरे किए 100 विकेट, ऐसा करने वाले 8वें भारतीय तेज गेंदबाज बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की है। शमी ने डेवोन कॉनवे को क्लीन बोल्ड करते हुए लीग में अपने 100 विकेट पूरे किए।
वह IPL में 100 या उससे अधिक विकेट पूरे करने वाले 8वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। पिछले 4 सीजन में शमी लगातार 15 से अधिक विकेट चटका चुके हैं।
प्रदर्शन
पिछले 4 सीजन में ऐसा रहा है शमी का प्रदर्शन
2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शमी ने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। 2020 और 2021 में भी वह इसी टीम के लिए खेले थे। 2020 में उन्होंने 14 मैचों में 20 और 2021 में 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में GT ने शमी को खरीदा था। 16 मैचों में 20 विकेट लेकर वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
सर्वाधिक विकेट
इन भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने IPL में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर ने 146 मैचों में 154 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह 120 मैचों में 145 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन वह इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं।
उमेश यादव (135), संदीप शर्मा (114), आशीष नेहरा (106), विनय कुमार (105) और जहीर खान (102) IPL में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।