
मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को दिया मैदान पर अपनी आक्रामकता का श्रेय, कही दिलचस्प बात
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर जोरदार प्रदर्शन किया था। 5 मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज में सिराज ने आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी की। सीरीज के आखिरी दिन भी उनकी गेंदबाजी में ऊर्जा देखने लायक थी। इस बीच सिराज ने बताया है कि विराट कोहली के साथ रहकर उन्होंने आक्रामकता सीखी है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कोहली के प्रभाव के बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
सिराज ने कोहली को दिया अपनी आक्रामकता का श्रेय
सिराज ने मैदान पर अपनी आक्रामकता का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज पर कहा, "विराट भाई मैच में लड़कर खेलते थे, उनसे ये मैं सीखा हूं। विपक्षी टीम मैदान पर दुश्मन है और उनकी ये बात मुझे अच्छी लगती है। मैदान के बाहर आपकी विपक्षी खिलाड़ियों से अच्छी दोस्ती रहेगी, लेकिन जब मैदान पर उतरेंगे तब हम विपक्षी टीम के खिलाफ लड़ेंगे और हर हद तक जाएंगे।"
बयान
आक्रामकता में गेंदबाजी करना मुझे पसंद है- सिराज
सिराज ने आगे कहा, "मैं आक्रामकता के साथ ही अच्छी गेंदबाजी कर पाता हूं। अगर मैं सीधे गेंदबाजी करूं तो मेरा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहेगा। अगर मैं बल्लेबाज से कुछ नहीं बोलूंगा तो बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा। मैं ये चीज कोहली के साथ सीखा हूं। मैं काफी साल उनके साथ रहा हूं और RCB में भी खेला हूं। हम दोनों के बीच तालमेल अच्छा है। तेज गेंदबाज के पास आक्रामकता होनी जरूरी है, ये मैंने कोहली से सीखा है।"
प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में सिराज ने खेले थे 8 टेस्ट
सिराज ने 2020 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने कोहली की कप्तानी में 8 टेस्ट (2021) मैच खेले थे, जिसमें 27.04 की औसत से 23 विकेट लिए थे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 4 विकेट लेना रह था। कोहली की कप्तानी में सिराज को आक्रामक गेंदबाज बनने में मदद की। कोहली के नेतृत्व में ही सिराज ने पहली बार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था।
इंग्लैंड
इंग्लैंड दौरे पर सिराज ने चटकाए थे कुल 23 विकेट
सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों की 9 पारियों में 32.43 की औसत के साथ 23 विकेट लिए थे। वह उस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए और टीम को उल्लेखनीय जीत दिलाई थी। शुभमन गिल की कप्तानी में हुई सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।