पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: मोहम्मद रिजवान ने वनडे विश्व कप में जड़ा अपना पहला शतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक (131*) जमाया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और विश्व कप का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 97 गेंदों में पूरा किया। शुरुआती झटकों के बाद रिजवान ने क्रीज पर समय बिताया और फिर हाथ खोलते हुए टीम को जीत दिला दी। आइए रिजवान की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रिजवान की पारी और साझेदारी
पाकिस्तान के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान की पारी की बदौलत ही उनकी टीम इस मुकाबले में शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए विजेता बनी। उन्होंने अपनी पारी में 108.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक (113) के साथ 155 गेंदों में 176 रन और चौथे विकेट के लिए शऊद शकील के साथ 95 रन की साझेदारी निभाई।
रिजवान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 6,000 रन
मुकाबले में रिजवान ने 19 रन बनाने ही खास उपलब्धि अपने नाम की। उनके अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे हो गए हैं। रिजवान टेस्ट में 1,423, वनडे क्रिकेट में 1,892 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,797 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाले 25वें बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंजमाम-उल-हक के नाम हैं। उन्होंने 495 मुकाबलों में 20,541 रन बनाए हैं।
ये रिकॉर्ड भी दर्ज हुए रिजवान के नाम
इस मैच विजयी शतकीय पारी के साथ रिजवान के नाम अन्य रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए। वह वनडे में पाकिस्तान के लिए दूसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने 3 बार ऐसा किया है। इस सूची में पहले पायदान पर कामरान अकमल (5), तीसरे पर सरफराज अहमद (2) हैं। इसके अलावा रिजवान वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बने हैं। उनसे पहले 2015 विश्व कप में सरफराज ने ऐसा किया था।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है रिजवान का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिजवान का श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 मैचों में 176.50 की औसत और 109.62 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बना लिए हैं। बड़ी बात यह है कि वह 4 पारियों में तो नाबाद लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी इसी मैच में आई है।
रिजवान के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने अपने वनडे करियर में अब तक 66 मैच खेले हैं। 61 पारियों में वह अब तक 40.26 की औसत और लगभग 89.08 की स्ट्राइक रेट से 1,892 रन बना चुके हैं। वह 13 अर्धशतकों के अलावा अब तक 3 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर अब 131* हो गया है। रिजवान ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।