मोहम्मद रिजवान के इस साल वनडे में 1,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बने
वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों पर 36 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 रन बनाते ही उनके इस साल वनडे में 1,000 रन पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे पाकिस्तानी और कुल 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बनाए थे।
इस साल वनडे में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल वनडे में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (1,449) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (1,155),तीसरे पर पथुम निसंका (1,151), चौथे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (1,100), 5वें पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के डेरिल मिचेल (1,070) हैं। इसके आलवा छठे स्थान पर बाबर आजम (1,065) और 7वें पर रिजवान (1,014) पहुंच गए हैं।
वनडे में कैसा रहा है रिजवान का प्रदर्शन?
दाएं हाथ के रिजवान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 75 मैच खेले हैं। 68 पारियों में वह अब तक करीब 40 की औसत और लगभग 89 की स्ट्राइक रेट से 2,100 से अधिक रन बना चुके हैं। वह 13 अर्धशतकों के अलावा अब तक 3 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर अब 131* हो गया है। रिजवान ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।